बिहारशरीफ, जून 3 -- कलश यात्रा में शामिल होने से मिलती है सुख-समृद्धि थरथरी प्रखंड के भातु बिगहा गांव में निकाली गयी शोभा यात्रा शोभा यात्रा के बाद शुरू हुआ 24 घंटे का अखंत-कीर्तन फोटो: थरथरी यात्रा-थरथरी के भतहर सूर्य मंदिर परिसर के पास मंगलवार को कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड की अमेरा पंचायत के भातु बिगहा गांव के देवी मंदिर में मंगलवार से 24 घंटे का अखंड-कीर्तन शुरू किया गया। इससे पहले श्रद्धालु महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली। फतुहा गंगा नदी के त्रिवेणी घाट से गंगाजल लाया गया। भतहर सूर्य-मंदिर के पास कलश में जलभरी की गयी। इसके बाद भतहर बाजार होते हुए लोग माता का जयकारा लगाते हुए भातु बिगहा गांव पहुंचे। यहां देवी मंदिर पहुंचकर कलश स्थापित किया गया। शोभा यात्रा के दौरान आसपास के इलाके जय ...