देवरिया, मई 6 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चनुकी घाट पर सोमवार को कलश यात्रा के दौरान जल भरने गए सगे भाई समेत तीन युवक नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने दो को बचा लिया लेकिन एक की मौत हो गई। घटना के बाद मातम पसर गया। बनकटा थाना क्षेत्र के बैदौली में राधे कृष्ण व भगवान शिव के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर से निकल कर अकटही, फुलवरिया होते दोपहर में चनुकी घाट पहुंची। जहां कलश भरने के दौरान बैदौली निवासी पंकज पांडेय का बड़ा बेटा अजीत पांडेय (21), छोटा बेटा शांतनु पांडेय (18) व उज्वल पांडेय (18) पुत्र अनिल पांडेय नदी में डूबने लगे। यह देख ग्रामीण तीनों को बचाने के लिए नदी में कूद गए। अजीत व उजाला पांडेय को तत्काल बाहर निकाल लिया गया। काफी प्रयास के बाद शांतनु पांडेय को पान...