कन्नौज, नवम्बर 6 -- गुगरापुर, कन्नौज। गुरुवार को याज्ञवल्क्य आश्रम (हनुमान गढ़ी), गंगाघाट, अलीपुर और जलेसर में आयोजित साप्ताहिक श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। व्यास पीठ से व्यास गंगा नारायण त्रिपाठी ने प्रथम पूज्य गजानन सहित सभी देवताओं का पूजन कराते हुए यात्रा का शुभारंभ किया। परीक्षित दंपति महेंद्र कुमार द्विवेदी और श्रीमती चंद्र मुखी ने भगवान के विग्रह और श्री मद भागवत महा पुराण को शिरोधार्य कर कलश धारण किया। सौभाग्यवती नागरिकों के साथ उन्होंने यात्रा की अगुवाई की। यात्रा के दौरान जयघोष और शंख-घंटा की ध्वनि से जलेसर गंगा तट भक्तिमय वातावरण में गुंजायमान हो उठा। यात्रा जलेसर गंगा घाट स्थित विभिन्न मंदिरों से होकर गुजरी। इसमें श्री हनुमान जी, दुर्गा माता, गंगा मैया, भोले शंकर सहित कई देवताओं का आमंत्रण और पूजा-...