गढ़वा, सितम्बर 27 -- कांडी, प्रतिनिधि। कांडी प्रखंड के मुख्य बाजार में दुर्गापूजा पंडाल से शनिवार को शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर कांडी बाजार से रथ के साथ कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में काफी संख्या श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महावीरी झंडा व गाजे बाजे के साथ हाथ में कलश लिए कलश यात्रा में सभी शामिल हुए। मां दुर्गा की जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। कलशयात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु डूमरसोता मोड़ तक गए। पुनः वहां से 14 चारपहिया वाहन से सोन नदी तक गए। स्नान ध्यान के बाद अभिमंत्रित जल कलश में भर कर पुनः पूजा पंडाल पहुंचकर कलश को स्थापित कर नवदुर्गा का पाठ शुरू किया गया। पुजारी दीप नारायण पांडेय ने विधिविधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई। मुख्य यजमान श्यामजीत गुप्ता व पत्नी गुड़िया देवी हैं। नवरात्र को लेकर क्षेत्र में भक्ति की बयार बह रही है। ...