महाराजगंज, जनवरी 26 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव पिपरा सोनाड़ी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। महायज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा बड़हरा वैद्य, नंदाभार चौराहा, खजुरिया, कसमरिया, पुर चौराहा, दरहटा, लालपुर, केवलपुर सुनेंगर पंचायत चौक तथा करौत होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर विश्राम ली। वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ यज्ञशाला में कलशों की स्थापना की गई। इस अवसर पर 251 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश धारण कर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा का उदाहरण प्रस्तुत किया। श्रद्धालुओं के लिए रात्रि में रामचरित मानस पर आधारित रामलीला का पा...