उरई, नवम्बर 25 -- सिरसाकलार। कस्बा में मंगलवार को पुराने राम लीला मैदान से भागवत कथा की कलश यात्रा मोहल्ले गलियों से होते हुए निकली। जो सभी देव स्थानों पर पूजा अर्चना कथरी माता संकट मोचन बड़ी माताकाली माता मंदिर से होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुईं। डीजे पर भक्तिमय गीतों की धुन पर महिलाएं , बच्चे व बच्चियों ने डांस करते हुए बड़ी धूम धाम से शामिल हुए। कलश यात्रा में मन मोहन सिंह, उदय भान सिंह, अनिल सिंह सेंगर , बाबू सिंह सेंगर, पिंटू सिंह , अरबिंद सिंह,देवेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, लालबाबू, भोला सिंह, बीर सिंह रघुराज सिंह यादव आदि लोग साथ रहे। भागवत व्यास सतीश अवस्थी ने भागवत कथा की महिमा का संक्षेप में लोगों को सुनाया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...