सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- सीतामढ़ी । अखिल भारतीय यादव महासभा बिहार प्रदेश के तत्वावधान में रविवार को रेजांगला रज कलश यात्रा शहर स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर पहुंची। जहां उपस्थित लोगों ने कलश को नमन किया। कलश यात्रा शिवहर-देकुली धाम से डुमरा बड़ी बाजार होते हुए नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर के सभागार में पहुंचते ही दर्जनों की संख्या में लोग वंदे मातरम, भारत माता की जय, वीर शहीद के नारे लगाए। इस दौरान लोगों ने जांबाजो को पुष्पांजलि अर्पित किया। अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि वर्ष 1962 में भारत-चीन युध्द के दौरान 18 हजार की ऊंचाई पर दादा किशन का जयकारा करते हुए पांच हजार चीनी सैनिकों पर टुट पडा। जिसमें 114 वीर अहिर सैनिकों ने तीन हजार चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया और अपने प्राणों का बलिदान किया। उन्हीं ज...