गाजीपुर, फरवरी 2 -- गहमर। स्थानीय क्षेत्र के मां कामाख्या धाम मंदिर परिसर में होने वाले श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान योग का शुभारंभ रविवार की सुबह जल भराई के साथ शुरू हुआ। सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष एवं युवतियों ने सिर पर कलश रख कर गंगा घाट से जल लाकर कथा का शुभारंभ करवाया गया। गाजे बाजे के साथ निकली यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से होते हुए गहमर घाट पर पहुंची और पुनः गंगा से पवित्र जल लेने के बाद मंदिर परिसर पर समाप्त हुई। तीन फरवरी से शुरू हो रही यह कथा दस फरवरी को समाप्त होगी। कथावाचक सुभद्रानंदन महाराज सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक नित्य पूजन किया जाएगा और शाम चार बजे से आठ बजे तक कथा कही जाएगी। 10 फरवरी को पूर्णाहुति के अवसर पर प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस कलश यात्रा में मां कामाख्या मंदिर के महंथ आकाशराज तिवारी, बबुआ...