औरैया, नवम्बर 23 -- सहार, संवाददाता। सहार कस्बे में रविवार को भव्य धार्मिक आयोजन के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लिया। इस यात्रा का आयोजन श्रीमद्भागवत अमृत वर्षा के शुभारम्भ के रूप में हुआ। भजन-कीर्तन और राधा रानी के जयकारों की गूंज कस्बे में सुनाई देने लगी और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा में महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का भारी समावेश रहा, जिन्होंने विधि-विधान से सजे कलश हाथों में लिए और धार्मिक भक्ति में लीन होकर यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा कस्बे के प्रमुख मंदिरों से होती हुई निकाली गई, जिसमें सबसे पहले बाबा गंगा दास मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और कलशों का स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा पारथेश्वरी मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने भजन-कीर्तन कि...