हमीरपुर, नवम्बर 25 -- कुरारा, संवाददाता। कस्बा कुरारा में 54वीं रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया। जिसमें कस्बे की महिलाओं ने भारी मात्रा में सहभागिता की। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से बस स्टॉप, काली माता मंदिर से हनुमानगढी व भगत तालाब मंदिर से होते हुए यज्ञ स्थल में समापन हो गया। योगाचार्य अंबिका प्रसाद शास्त्री ने बताया कि इस बार कुरारा में यज्ञ का यह 54वीं वर्षगांठ है। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी यज्ञ का आयोजन बृहद पैमाने पर किया गया है। जिसमें यज्ञ के जजमान वेद प्रकाश गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी है वहीं भागवत महापुराण के यजमान राकेश शिवहरे एवं राम प्रकाश शिवहरे सपत्नीक प्रतिभाग कर रहे हैं। यज्ञ से पूर्व कलश यात्रा पूरे विधि विधान के साथ निकाली गई। जिसमें कस्बे के लोगों का पूरा सहयोग रहा। कलश यात्रा में ब्लाक प्रमुख आशीष पालीव...