गिरडीह, मई 21 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के झरघट्टा पंचायत के धर्मपुर गांव में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री बाबा धर्मनाथ महादेव सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत गिरिडीह जिप अध्यक्ष मुनिया देवी और गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने संयुक्त रुप से बजरंग ध्वज दिखाते हुए जयकारा लगाकर की। यह कलश यात्रा धर्मपुर शिव मंदिर परिसर से शुरू होकर गिरिडीह गांव, आदिम जाति मोड़ होते हुए कुसुम्भा स्थित बाबा भिखारी नाथ महादेव मंदिर पहुंची। वहां पूजा अर्चना कर पुन कलश यात्रा धर्मपुर गांव स्थित नदी तट के पास पहुंची। वहां यज्ञाचार्य डा बिनोद कुमार उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से सभी कलश का पूजन करवाया और कलश में जल भराया। कलश यात्रा में कमेटी के अध्यक्ष केदार राय, पूर्व मु...