बोकारो, जनवरी 26 -- भास्कर सेवक समिति की ओर से 27 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन सेक्टर 4एफ स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भास्कर सेवक समिति के महासचिव सूर्येश कुमार मिश्रा ने बताया कि 27 जनवरी को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा सूर्य मंदिर परिसर से सुबह 9 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा के कथा व्यास आचार्य पंडित बृजमोहन पाठक प्रत्येक दिन संध्या 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रवचन देंगे। सामूहिक हवन के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे से मंदिर परिसर में ही भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 4 फरवरी को संध्या 6:30 बजे से सूर्य सप्तमी पर विशेष पूजा अर्चना किया जाएगा व उपस्थित श्रद्धालुओ...