खगडि़या, मई 8 -- बेलदौर । एक संवाददाता कुर्बन पंचायत के गेन्हारसन गांव में कलशयात्रा निकालकर बुधवार के अपराह्न से 24 घंटे का रामधुन यज्ञ शुरू हो गया। इसका समापन गुरुवार के अपराह्न में प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक गांव के बजरंगबली मंदिर में गत दो वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से रामधुन यज्ञ का आयोजन किया जाता है। इसमें चार कीर्तन मंडली प्रमुख रूप से भाग ले रही है। रामधुन यज्ञ को सफल बनाने के लिए मुख्य आयोजक भिखारी सिंह, पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील शर्मा, पूर्व सरपंच विजय शर्मा, चंदेश्वरी मिस्त्री, भवानी सिंह, रवि भगत सहित दर्जनों लोगों ने आवश्यक सहयोग किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...