लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, संवाददाता। कलश यात्रा के साथ ही सोमवार को जानकीपुरम, सेक्टर-एफ उमा वाटिका में श्री राम कथा अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कथा पूर्व शाम को पीले वस्त्र धारण कर महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर भव्य कलश यात्रा निकाली। गाजे-बाजे के बीच भगवान के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से दुर्गा पूजा पार्क, गोशाला होते हुए उमा वाटिका स्थित कथा स्थल पर सम्पन्न हुई। यहां वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलशों को स्थापित किया गया। देवी-देवताओं को आह्वान किया गया। इसके साथ ही श्री राम कथा अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कथा वाचक रमेश भाई शुक्ल जी ने श्री राम कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। संयोजक हरिशंकर मिश्र ने बताया कि पांच मई से प्रतिदिन कथा शाम 4.30 बजे से आरंभ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...