मथुरा, जनवरी 21 -- हाइवे स्थित ठा. बृजभूषण मंदिर धर्मार्थ न्यास कोटवन में बुधवार को भव्य श्रीरामकथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव से पूर्व मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल तक पहुंची। शुभारंभ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कुमार शास्त्री एवं संत मौनीबाबा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कलश यात्रा में सैकड़ों महिला सिर पर मंगल कलश लिए चल रही थीं। वहीं बच्चे हाथों में धर्मपताका एवं बुजुर्ग राम नाम उद्घोष करते हुए शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह जोशीला स्वागत किया गया। यात्रा का शुभारंभ वृंदावन के संत एवं विद्वान प्रवक्ता रितेश्वर महाराज ने किया। यात्रा में साधु-संतों की पटेबाजी ने लोगों को आकर्षित किया। इसमें रामदेव दास वघोला, मोहन दास महाराज, प्रेमदास महाराज, कलुआ दास महाराज, रामस...