गौरीगंज, सितम्बर 22 -- अमेठी। शुकुल बाजार संवाद के अनुसार सोमवार को क्षेत्र में शारदीय नवरात्र और दुर्गापूजा महोत्सव का आगाज हो गया। गोमती तट स्थित रीक्षघाट पर जल भरकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए। लाउडस्पीकर से भक्ति गीत गूंजते रहे। पूजा पंडालों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना का कार्य शुरू हो गया है। क्षेत्र के पन्ही गांव स्थित प्राचीन कामाख्या देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र दास महाराज ने बताया कि करीब ढाई सौ वर्ष पूर्व खुदाई के दौरान माता की प्रतिमा प्रकट हुई थी। पौराणिक मान्यता है कि अज्ञातवास के समय पांडवों ने यहां देवी की आराधना की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...