धनबाद, जून 2 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद के सरायढेला स्थित सूर्य देव नगर, हर्ष विहार कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर में श्री दुर्गा, राधा-कृष्ण, राम-जानकी एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रविवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय यज्ञ शुरू हुआ। सैकड़ों महिलाएं कलश के साथ बिग बाजार होते हुए तालाब पहुंचीं। कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल लौटीं। इस दौरान देवी देवताओं के जयकारे के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ पांच जून तक चलेगा। सूर्यदेव नगर कॉलोनी के श्रद्धालु बड़े ही उत्साह के साथ यज्ञ के आयोजन में जुटे हैं। नवनिर्मित मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मंदिर के बाहर सैकड़ों गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नवनिर्मत मंदिर के अलावा पूर्व से एक शिव मंदिर भी है। मंदिर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि...