गिरडीह, अप्रैल 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सिहोडीह में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। सिहोडीह के चौधरी मोहल्ला स्थित स्तुती बैंक्वेट हॉल से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यहां से महिलाएं व कुंवारी कन्याएं माथे पर कलश लेकर निकली। कलश यात्रा में काफी संख्या में पुरुष श्रद्धालु भी शामिल थे। श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ देवी-देवताओं का जयकारा लगा रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा सिहोडीह के चौधरी मोहल्ला से निकलकर आसपास क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उसरी नदी के आदर्श नगर छठ घाट पहुंची। यहां पंडितों ने विधि-विधान के साथ कलश में जल भरवाया है। इसके बाद कलश यात्रा वापस चौधरी मोहल्ला सिहोडीह में जाकर समाप्त हुई। भागवत कथा के आयोजक गिरिडीह के प्रसिद्ध उद्योगपति अजय बगड़िया और संगीता बगड़िया ...