चतरा, मई 14 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड के आरसेल कुट्टी रंगेनिया गांव में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय रुद्रचंडी महायज्ञ प्रारंभ हुआ। कलशयात्रा में जिप सद्स्य देवनन्दन साहू, झामुमो नेता मनोज चंद्रा, पूर्व विधायक गणेश गंझू शामिल हुए। झामुमो नेता ने श्रद्धालुओ को कलश देकर यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में 1151 श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु कलश उठाकर मानत नदी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओ ने यज्ञाचार्य मधुसुदनाचार्य जी महाराज के विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा। उसके बाद श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित किया। इस दौरान जय श्री राम, हरे रामा, हरे कृष्णा, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो का जयकारे लगाये। इस दौरान श्रद्धालुओ के बीच शरबत का वितरण किया गया।...