लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- भीखमपुर। क्षेत्र के गांव सरेली के हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ एवं रासलीला का आयोजन किया गया है। सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भव्य कलश यात्रा हनुमान मंदिर से गाजे बाजे व जोरदार जयघोष के साथ कठिना नदी के नौघटा घाट पहुंची। यज्ञाचार्य रामगोपाल व आचार्य अवधेश कुमार, कृष्ण कुमार, राम विहारी, रवि पांडे की टीम के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन कर नदी का पवित्र जल कलशों में भरा गया। यज्ञशाला पहुंच कर कलशों को स्थापित किया गया। हनुमान मंदिर महंत जगमोहन दादा बाबा ने बताया कि 19 फरवरी को कलशयात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। श्री विष्णु महायज्ञ में 20 को वैदिक पूजन, 21 को अग्नि प्रज्जवलित, 22,23 व 24 फरवरी को हवन पूजन होगा। 25 को पूर्णाहुति, कन्या भोज भंडारे के साथ समापन किया...