धनबाद, जनवरी 21 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर के जियलगोरा सात नंबर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार को श्री राम दरबार का वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन गाजे-बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इसमें भारी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुईं। हाथों में पवित्र कलश लिए महिलाएं भक्ति गीतों पर झूमती-गाती बागडिगी तालाब पहुंची। इस दौरान भक्त हर-हर महादेव, जय श्री राम, जय हनुमान का उद्घोष लगा रहे थे। बागडिगी तालाब में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया। वहां से श्रद्धालु पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचे। इसके बाद पंचांग पूजा, गौ-पूजा और कन्या पूजा कार्यक्रम हुआ। धार्मिक अनुष्ठानों की कड़ी में बुधवार को बेदी पूजा की जाएगी। इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ होगा। महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को हवन और पू...