बोकारो, मई 4 -- खेतको। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी पंचायत के गिरि टोला में शनिवार को श्री श्री 1008 श्रीरामचरितमानस महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। आचार्य रामशरण गिरि के कुशल निर्देशन में निकाली गई कलश यात्रा के साथ ही चलकरी स्थित गिरि टोला में पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई यह कलश यात्रा गावं का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर पहुंची। यहां पुजा अर्चना के उपरांत कलश यात्रा बेरमो पुल के समीप दामोदर नदी से कलश में जल भर कर पुन: यज्ञस्थल पहुंची। जहां यज्ञाचार्य गोबर्धन बनर्जी एंव अन्य के संचालन में यज्ञ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर यज्ञाग्नि का आह्वान किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञशाला से आरंभ हुए दो किलोमीटर लंबी इस कलश यात्रा...