गिरडीह, अक्टूबर 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अटका में आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बाजे- गाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं एवं युवतियां आयोजन स्थल से माथे पर कलश लेकर बीस माइल के निकट स्थित स्थानीय नदी पहुंची। यहां धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर पुनः आयोजन स्थल पहुंची और फिर कलश की स्थापना की गई। तत्पश्चात धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ। नेशनल हाईवे पर निकाली गई कलश यात्रा को लेकर पुलिस - प्रशासन मुस्तैद थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोड को वन वे कर दिया गया था। श्रीधाम वृन्दावन के रहनेवाले कथावाचक आचार्य पंडित अंबरीष शुक्ल जी महाराज के द्वारा कथा की जा रही है। स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर लाल एवं विकास कुमार मंडल ने ब...