अयोध्या, जनवरी 21 -- बीकापुर। विकासखंड बीकापुर की ग्राम पंचायत पुहपी तिवारी पुरवा में बुधवार को बड़े ही श्रद्धा व उत्साह के साथ कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा आयोजन स्थल से प्रारंभ होकर पावन धाम रामकुंड पुहपी बाजार स्थित हनुमान जी के मंदिर से होते हुए आयोजन स्थल पर संपन्न हुई। यात्रा संपन्न होने के बाद विधि विधान से कलश पूजन किया गया। आयोजन बद्री प्रसाद तिवारी रहे। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से आयोजक बद्री प्रसाद तिवारी, सुकदेव तिवारी, शिवकुमार तिवारी, हौसला प्रसाद तिवारी ,रमेश तिवारी ,प्रवेश तिवारी, सभापति पुहपी प्रेमनाथ तिवारी, भाजपा नेता मोनू पांडे, आदित्य पांडे, प्रशांत तिवारी राणा के साथ सैकड़ो भक्त कलश यात्रा मे शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...