सोनभद्र, मार्च 6 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के सिद्धि गांव में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ एवं महापुराण कथा की शुरूआत हुई। आचार्यों ने सबसे पहले मंडप पूजा किया। मुख्य यज्ञाचार्य पं. श्रीनिवास शुक्ला एवं यजमान पं.हरीराम मिश्रा के नेतृत्व में 121 कलशों में जल भर कर कलश यात्रा निकाली गई। गांव में भ्रमण के बाद कलश यात्रा पुन: यज्ञ मंडप में पहुंची। यहां आचार्यों की तरफ से मंडप प्रवेश एवं यज्ञ देवता के पूजा की प्रक्रिया पूरी की गई औऱ पवित्र कलशों की स्थापना की गई। पंडित श्रीनिवास शुक्ला ने कहा कि यज्ञ मनुष्यों समेत समस्त प्राणियों और संपूर्ण ब्रह्मांड की रक्षा करता है। यज्ञ से विश्व कल्याण होता है। सृष्टि के आदिकाल से प्रचलित यज्ञ सबसे पुरानी पूजा पद्धति है। वेदों में अग्नि परमेश्वर के रूप ...