मुजफ्फर नगर, मई 30 -- बच्चन सिंह कालोनी में भव्य कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। कथा से पूर्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर बैंड बाजे, डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए अनेकानेक गलियों से भ्रमण करते हुए बड़ी संख्या में लोग कथा स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने श्रीमद्भागवत महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब हमारे पूर्व जन्मों के पुण्य उदित होते हैं, तब हमे भगवत कथा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। जिसके कुल व खानदान में अगर एक बार श्रीमद्भागवत का आयोजन हो जाता है, तो उसके सात जन्मों के पूर्वजों का उद्धार हो जाता है। कथा व्यास ने गोकर्ण धुंधकारी के प्रसंग को श्रवण कराते हुए कहा कि धुंधकारी उच्च कुल में जन्म लेकर जब नीच कर्म किया तो उसे प्रेत योनि प्राप्त हुई। गोकर्ण महारा...