मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वाधान में सनातन धर्म सभा भवन निकट झांसी की रानी से कलश यात्रा निकाली गई, जो वापस मुख्य मार्गा से होती हुई वापस सनातन धर्म सभाभवन पर सम्पन्न हुई। वइसके पश्चात कथावाचक परम पूज्य श्री 108 गुरू प्रमोद सुधाकर महाराज के मुखारविन्द से भागवत का महात्म्य सुनाया गया। कथा में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व भाजपा नेता गौरव स्वरूप भाजपा नेता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन किया। यजमान अनुज कुमार गोयल, राजबाला शर्मा, अमित अग्रवाल, आदित्य शर्मा, अमित कुमार सपत्नीक रहे। इस अवसर पर पवन गोयल, अजय गुप्ता, संदीप मित्तल, अमित गोयल, राजकुमार मित्तल, सचिन मित्तल, रजत गोयल, आशु मित्तल, आनंद गुप्ता, देवेंद्र वेद मूर्ति, पं. तेजपाल, राजेश उपमन्यू, नीलिमा गुप्ता, अलका मित्तल, रजनीश मित्तल, मोह...