सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नीचाफा‌ कस्बे के साहूकोठी स्थित श्रीदुर्गेश्वर नाथ मंदिर पर श्रीरुद्र महायज्ञ व श्रीरामकथा का आयोजन किया गया है। सात दिवसीय धार्मिक आयोजन का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। श्रीरुद्र महायज्ञ व रामकथा को लेकर सोमवार को उत्साहपूर्ण माहौल में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते और डीजे के धुन पर थिरकते हुए भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे। करीब चार किमी की पदयात्रा कर श्रद्धालुओं का जत्था सांवपुरा घाट पर पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुआंनो नदी से कलश में जल भरा गया। वापस आकर कार्यक्रम स्थल पर कलश की स्थापना की गई। इसके बाद यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम आयोजक पंडित उमाशंकर दीक्षित ने बताया कि कलश यात्रा का समापन ...