चतरा, मई 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के तेतरिया गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कबाब्वे शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया गया। कलश यात्रा में 351 श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा ग्राम तेतरिया स्थित श्री राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी से निकलकर परासिया, कटैया, दसकठवा होते लीलाजन नदी पहुंची। जहां यज्ञ आचार्य श्री गंगाधर शास्त्री जी तथा श्रीराम शास्त्री जी ने पवित्र वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के कलश में जल भरवाया। इसके बाद जयकारा लगाते हुए सभी श्रद्धालु भक्त जन वापस श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप बने यज्ञ मण्डप में पवित्र कलश को प्रतिष्ठापित किया। कलश यात्रा में शामिल अन्य लोगों के अलावा वयोवृद्ध पूर्व मुखिया पारस नाथ सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील दास, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव उपस्थित...