देवरिया, अक्टूबर 12 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। तरकुलवा क्षेत्र के सोहनरिया गांव में शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। शनिवार को सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई। गाजे बाजे के साथ पीला वस्त्र पहन कर 251 महिलाएं कलश लेकर नारायणपुर के खनुआ नाला पहुंची जहां आचार्यो के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा में शामिल भक्त श्रद्धालु नाचते झूमते गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कलश स्थापित किया। इसके बाद पूजा अर्चना के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। महामंत्र की ध्वनि से पूरा क्षेत्र भक्ति में सरोकार हो गया। आयोजन समिति द्वारा सभी भक्त श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। बताया गया की 11 अक्टूबर से श्रीम...