दुमका, मई 4 -- नोनीहाट। नोनीहाट यज्ञ मैदान में 4 से 12 मई तक चलने वाली रामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ के उपलक्ष पर भव्य कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर छठ घाट पहुंची। जहां यज्ञ में भाग लेने पहुंचे प्रकांड पंडितों के द्वारा संकल्पित जल यज्ञ के यजमान मिथिलेश कुमार तथा उनकी धर्मपत्नी मीनू कुंवर के के द्वारा लाए हुए कलश में भरी गई। उनके साथ 1008 कुंवारी कन्या तथा महिला श्रद्धालुओं के कलश में भी जल दिया गया। पूरी कलश यात्रा पूरे बाजार भ्रमण करते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंची। जहां सभी कलश को राम दरबार के समक्ष रखा गया। इस संकल्प जल से पूरे 9 दिन यज्ञ की पूजा पाठ होगी पूरे कलश यात्रा में जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुंवर के साथ समिति के राधे सिंह पंकज कुंवर अरविंद कुंव, विपिन कुवंर, आत्माराम मोदी, अशोक साह के साथ सभी समिति के सदस्य साथ चल रहे थे। प...