पाकुड़, जुलाई 12 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सावन के पहले दिन रामचरितमानस को लेकर एक भव्य शोभा यात्रा शिवपुरी दुर्गा मंदिर समिति की ओर से निकाली गई। इस यात्रा में श्रद्धालु रामचरितमानस को माथे पर लेकर चलते हुए जय श्रीराम, हर हर महादेव, जय जय श्री महाकाल के नारे लगा रहे थे। जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और वातावरण भक्तिमय हो गया है। पारंपरिक वाद्य यंत्रों और मंगलध्वनि के साथ यह यात्रा एक उत्सव का माहौल बना रही थी। कथा वाचक पारसमणि महाराज रथ पर सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देते रहे। कलशयात्रा श्यामनगर स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू होकर गांधी चौक, तांतीपाड़ा, राजापाड़ा, काली मंदिर, कालीभषाण मार्ग से होते हुए कथा स्थल पहुंची। राम कथा 11 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगी। 20 जुलाई को पूर्णहुती और भंडारे के साथ समापन होगा। कथावाचक पारस...