रांची, अप्रैल 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के नेहालू कपरिया गांव में सोमरा लोहरा के सपरिवार द्वारा नवनिर्मित श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और बजरंगबली मंदिर का दो दिनी प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ समारोह सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान पुजारी लाल बाबा और राज पांडेय की अगुवाई में बतौर यजमान सोमरा लोहरा के सपरिवार ने पूरा किया। इस दो दिनी धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन में सोमवार की शाम में 24 घंटे का हरिकीर्तन और मंगलवार को हवन तथा महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं दो दिनी धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रखंड और गांव के युवा, समाजसेवी तथा बुद्धिजीवी सराहनीय योगदान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...