अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़। आगरा रोड स्थित फार्म में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन के क्रम में 15 अगस्त को कलश यात्रा निकाली जाएगी। आयोजकों ने कार्यक्रम को लेकर आगरा रोड स्थित होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। आयोजकों न बताया कि कथा का आयोजन 15 अगस्त से आगरा रोड स्थित फॉर्म में होगा। सुबह दस बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ धर्मगुरु हरि बाबा हाथरसी वृन्दावन के मुखारविंद से होगा। कथा प्रतिदिन 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी। 22 अगस्त को सुबह 9 बजे से भागवत प्रसाद का आयोजन भी कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक और अन्य यूट्यूब चैनलों के माध्यम से भी किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान धर्मगुरु हरि बाबा हाथरसी वृंदावन वाले, डॉ. एससी वार्ष्णेय, डॉ. अभिषेक वार्ष्णेय, अमित शेखर...