गोड्डा, मई 14 -- मेहरमा। अंचल क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर में मंगलवार को मेहरमा बायपास रोड के पास नौ कुण्डीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हो गई। जो ईशीपुर (भागलपुर) के योगीवीर पहाड़ी से मुख्य बाजार बाराहाट, पत्तीचक, पिरोजपुर, मेहरमा बाईपास होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची। इस दौरान धर्मभीरु आम लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए शरबत सहित शीतल पेय की व्यवस्था की थी। इस शोभायात्रा में 1001 महिलाओं एवं कन्याओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने पूरे नेम निष्ठा के साथ सर पर कलश रखकर भ्रमण किया। इस दौरान पीत वस्त्र से सुसज्जित इन महिलाओं ने सर पर लाल चुनरी भी बांध रखी थी। यात्रा में यज्ञ के यजमान सह समिति अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी तथा पंचायत की मुखिया कविता देवी भी साथ थीं। जिन्होंने पूरे गांव की परिक्रमा की। इस दौ...