बोकारो, जनवरी 28 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित काली मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक माघी काली पूजा सोमवार से शुरू हो गई। मंदिर परिसर से 501 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस मोड़, थाना चौक व गोमिया बस्ती हुए भगत अहरा तालाब पहुंची। यहां मंत्रोच्चार के साथ आचार्यों द्वारा कलशों में जल भराया गया। इसके पश्चात कोठीटांड़ व पुराना सिनेमा हॉल होते हुए मंदिर में पुनः कलश स्थापना कर पूजा अर्चना शुरू किया गया। पूजा में कलश यात्रा, पूजा अर्चना, भजन कीर्तन, प्रवचन, भंडारा महाप्रसाद वितरण आदि होंगे। रात्रि में वृंदावन धाम की लक्ष्मी रामायणी द्वारा संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में गोमिया के पूर्व विधायक डा लंबोदर महतो, पूजा कमेटी के अध्यक्ष जगदीश स्...