बलिया, अक्टूबर 11 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जंगली बाबा धाम पर जंगली बाबा के महापरिनिर्वाण दिवस पर परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में शनिवार को रूद्रमहायज्ञ की कलश यात्रा गाजे-बाजे और हाथी-घोड़ा के साथ निकली। इसमें शामिल श्रद्धालु भक्त हनुमानगढ़ी मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरे तथा मुख्य बाजार, थाना चौराहा, गोविंदपुर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। यहां वाराणसी से आए आचार्य डॉ. अजय कुमार झा अपने सहयोगी आचार्यों के साथ मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन और अरुणी मंथन कराया। कलश यात्रा में शामिल महिला, पुरुष तथा बालक-बालिकाएं सिर पर कलश लेकर ओ नम: शिवाय का जयघोष करते चल रहे थे, जिससे संपूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा। यज्ञ के मुख्य यजमान नंदजी यादव सपत्नीक हैं। महाया को लेकर जंगली बाबा मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भक...