सीवान, अप्रैल 30 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सीवान - सिसवन स्टेट हाईवे से सटे मधवापुर कठतल गांव स्थित हर्षितेश्वर शिव शक्ति मन्दिर के परिसर में मंगलवार को पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ। इस मौके पर यज्ञ मंडप से कलश यात्रा निकाली गई। हाथों में कलश लिये महिला व पुरूष श्रद्धालु बख़री दाहा नदी पुल पार कर बख़री, उबधी होते हुये हुसेना दाहा नदी घाट पहुंचे। विद्वान यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्र ने मंत्रोच्चारण कर जल भराई कराई। तब श्रद्धालु रजनपुरा, कठतल होते हुये यज्ञ मंडप पहुंच पंचांग पूजन कर मंडप प्रवेश किए। इस दौरान हर हर महादेव, जय श्रीराम के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर अनुपम सिंह, विश्वजीत पटेल, सरपंच नवीन सिंह, रवीश सिंह, उमाशंकर सिंह, वीरेंद्र तिवारी, प्रेम चौरसिया, रामइकबाल सिंह, बैरिस्टर साह, लालू चौरसिया...