मधुबनी, नवम्बर 5 -- झंझारपुर/अंधराठाढ़ी। अंधराठाढ़ी प्रखंड के मदना गांव में कलश यात्रा के साथ नवाह संकीर्तन महायज्ञ शुरू हुआ। यह आयोजन बाबा डिहवार स्थान के प्रांगण में हो रहा है। बुधवार को हुई कलश शोभायात्रा में 251 महिला एवं कन्याओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने बाबा मदनेश्वर महादेव स्थान के पवित्र तालाब से जल भरकर बाबा डिहवार स्थान स्थल पर कलश की स्थापना की। इस दौरान पूरे गांव का माहौल भक्ति रस में डूब गया। आयोजन समिति श्री श्री 108 नवयुक नवाह संकीर्तन समिति, बाबा डिहवार स्थान के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार कुसवाहा, सचिव सूर्य नारायण महतो, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, देव लाल यादव, ब्रह्मदेव गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से इस नवाह संकीर्तन का आयोजन किया जाता है। नौ दिनों तक चलने वाले नवाह में प्रत्येक दिन भजन,...