मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- श्री विश्वकर्मा पांचाल मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में रामपुर तिराहा स्थित मंदिर व धर्मशाला का शुभारंभ देवी-देवताओं की मृर्तियों की प्राण प्रतिष्ठाा के साथ हुआ। इस दौरान कलश यात्रा निकाली गई, जो निरंकारी आश्रम से प्रारंभ होकर लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक निकाली गई। इस दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियों ने साक्षात्कार दिव्य दर्शन दिए। इस अवसर पर मंदिर में राम दरबार, हनुमान , राधा कृष्ण, माता त्रिपुरा सुंदरी,लक्ष्मी नारायण, शिव परिवार, गणेश आदि की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रों के ज्ञाता विद्वान पंडित मनीष व अन्य 6 विद्वान पंडितों द्वारा की गई। श्री विश्वकर्मा पांचाल मानव सेवा संस्थान के संस्थापक बिसम्बर पांचाल ने बताया कि माता त्रिपुरा सुंदरी की मृर्ति नीरज पांचाल, गणेश की मांगेराम पांचाल ने की। इस में रमेश...