सिमडेगा, फरवरी 13 -- बानो, प्रतिनिधि। कोलेबिरा प्रखंड के मां बाघचंडी मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार को निकली कलश यात्रा में 2100 महिलाओं ने भाग लिया। सभी महिलाएं देवनदी तट से कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंची थी। देव नदी तट में आचार्य पवन शर्मा वैदिक मंत्रोचार के साथ यजमान तारकेश्वर सिंह सह पत्नी के द्वारा विधि पूर्वक कलश पूजन के बाद जल उठाया गया। इसके बाद सभी महिलाएं कलश में जलभर लगभग 5 किलोमीटर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के दौरान पुरा इलाका जहां जय माता दी के जयकारों से गूंजता रहा। कलश यात्रा की अगुवाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया। कलश यात्रा के मंदिर परिसर पहुंचने पर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कलश को विधिपूर्वक स्थापित की गई। इसके बाद भंडारे का आयोजन...