कोडरमा, अगस्त 21 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री राणी सती महोत्सव समिति का चार दिवसीय भादी अमावस्या महोत्सव की शुरुआत बुधवार की शाम शहर में भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। अड्डी बंगला स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में कलश की पूजा-अर्चना हुई। इसमें यजमान के रूप में सारिका आनंद केडिया शामिल हुए। इसके बाद कमांडिंग असफर 45 झारखंड बटालियन कोडरमा कर्नल विजय कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अतुल सिंघल, नगर परिषद प्रसाशक अंकित गुप्ता, सीटी मैनेजर लेमांशु कुमार, श्याम सुंदर सिंघानिया के अलावा कई समाजसेवियों ने कलशयात्रा को रवाना किया। कलशयात्रा में 121 महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में शामिल हुई। इस अवसर पर एक सुसज्जित वाहन में श्री राणीसती दादी जी का विग्रह व दूसरे वाहन में भगवान श्री कृष्ण की झांकी थी। वहीं सबसे आगे सेक्रेड हर्ट स्कूल के बच्चे मा...