बोकारो, फरवरी 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। कलश यात्रा के साथ सेक्टर 4 स्थित पिलगड़िया खटाल के भगवती मंदिर में सोमवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए दालो यादव ने बताया कि इस अखंड हरिकीर्तन के आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया सोमवार की सुबह 8 बजे से पूरे गाजे बाजे के साथ भगवती मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर अपने सिर पर मंगल कलश रखकर उसमें जल भरने के लिए सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर स्थित सूर्य सरोवर तक जाएंगी। वहां पर जल भरने के बाद फिर वापस सिर पर कलश रखकर भगवती मंदिर तक जाएगी। इसके बाद मंदिर के पुजारी की ओर से विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। फिर मंदिर के बाहर बने पूजा स्थल पर ही 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू किया जाएगा। फिर शाम में उपस्थित श्रद्धालु...