सहरसा, फरवरी 17 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। कलशयात्रा के साथ बाबा गौरीशंकर स्थान बिहरा में नौ दिवसीय महारूद्र यज्ञ शुरू हुआ। क्षेत्र के 501 किशोरी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर विभिन्न टोले मोहल्ले होते हुये यज्ञ स्थल पहुंचा। धूप अगरबत्ती एवं बोलबम के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ था। गाजेबाजे के साथ निकली कलशयात्रा लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। कलशयात्रा को सफल बनाने में कमिटी के सदस्य सहित ग्रामीण जुटे हुये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...