सिमडेगा, मार्च 9 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के बजरंग बली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रविवार को कलश यात्रा के साथ शुरु हुई। कलश यात्रा प्रखंड के खालीजोरा नदी से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एंव युवतियां शामिल हुई थी। अपने माथे पर कलश में जल लेकर जयकारा लगाते हुए और भजनों की धून पर झुमते हुए श्रद्धालु भंडारटोली, केरसई चौक, साहू चौक होते हुए नव निर्मित बजरंग बली मंदिर पहुंचे, जहां कलश यात्रा का समापन हुआ। आयोजन समिति के गौतम कुमार ने बताया की सोमवार को प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 24 घंटे का अखंड नाम यज्ञ प्रारंभ होगा, जिसमें केरसई सहित कुरडेग बोलबा एवं ठेठईटांगर प्रखंड के दर्जनों कीर्तन मंडली शामिल होंगे। पूजा में यजमान के रूप में पूजा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार रोहित सपत्निक भाग ले रहे हैं। ...