सिमडेगा, अप्रैल 8 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के अघरमा स्थित बजरंगबली मंदिर में मंगलवार से तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरु हो गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा अघरमा नदी से प्रारंभ हुई। जहां पुरोहित के द्वारा कलश को जल भरकर संकल्प कराई गई। तत्पश्चात कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला एवं युवतियां शामिल हुई। कलश यात्रा के मंदिर परिसर पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जय बजरंगबली, हर हर महादेव, जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। बताया गया कि 9 अप्रैल को मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन शुरु होगा। जहां सिमडेगा एवं गुमला जिले के विभिन्न जगहों से कीर्तन मंडली भाग लेगी। क...