जहानाबाद, जून 1 -- गांव में नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर में समारोह पूर्वक की जाएगी शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक समारोह को लेकर भक्ति में डूबा हुआ है इलाका, प्रवचन का आनंद उठा रहे लोग काको, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बरावा में आयोजित भगवान शिव के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर से शुरू हुई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से देवी मंदिर और गांव का भ्रमण करते हुए लालमन बिगहा स्थित दरधा नदी के तट पर पहुंची। वहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक विधि-विधान के अनुसार कलशों में जल भरा गया। उल्लेखनीय है कि दरधा नदी में जल उपलब्ध कराने के लिए पहले खुदाई कर पानी निकाला गया था। जल भरने के बाद सभी श्रद्धालु जय श्रीराम और अन्य धार्मिक ...