गढ़वा, फरवरी 23 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। आचार्य श्री श्री 108 पंडित दिवाकर जी महाराज के सानिध्य में सिंदुरिया के पाठक मुहल्ला में शनिवार को कलश यात्रा के साथ आयोजित होनेवाले पांच दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु नगर भ्रमण में शामिल हुए। सभी पंक्तिबद्ध होकर गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लिए सिंदुरिया स्थित दुल्हर नदी तट पर पहुंचे। वहां यज्ञाचार्य पंडित दिवाकर जी महाराज, आचार्य शिवशंकर वैद्य, कमला पाठक, नंदलाल पाठक के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुल्हर नदी से कलश में पवित्र जल भरकर श्रद्धालु टाउनशिप मुख्य पथ, बैंक मोड़ होते यज्ञ मंडप पहुंचे। वहां कलश की स्थापना की गई। यज्ञाचार्य ने बताया कि शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ से पांच दिनों तक वातावरण भक्तिमय रहे...