मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही माई स्थान मंदिर परिसर में 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ सोमवार को प्रारंभ हुआ। सुबह गांव की 151 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। कदाने नदी घाट से जलबोझी कर यज्ञ स्थल पर वापस पहुंचीं। बैंड-बाजे के साथ भगवान के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। आचार्य विश्वजीत झा एवं पुरोहित सुजीत झा ने धार्मिक अनुष्ठान कराया। रात में कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें वैशाली के कलाकार प्रेम सागर शामिल होंगे। मंगलवार को पूर्णाहुति होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...