पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज क्षेत्र स्थित वर्मा कॉलोनी शरणार्थी टोला में स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। यज्ञ शुरू होने से पहले वृंदावन धाम से पधारे संत श्रीगोविंद दास जी महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं के साथ-साथ कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं और कुंवारी लड़कियों ने लिबरी नदी में से जल भरकर विभिन्न गांवों से गुजरते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर वैदिक रीति रिवाज एवं मंत्रोच्चार के बीच कलशों की स्थापना की । इस दौरान श्रद्धालुओं ने राधे राधे तथा ओम नमो भगवते वासुदेवाय का मंत्रोच्चारण किया जिससे पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। स्थानीय मदुशुदन प्रसाद,लक्ष्मी मण्डल, रामकुमार चौहान, लखन दास, दि...